कोच श्रीजेश बोले– अभी भी पदक जीतने का मौका
कांस्य पदक के लिए भारत का अर्जेंटीना से होगा मुकाबला
खेलपथ संवाद
चेन्नई। जूनियर विश्व कप में भारत का नौ साल बाद खिताब जीतने का सपना भले ही टूट गया हो, लेकिन टीम के मुख्य कोच पी.आर. श्रीजेश ने खिलाड़ियों को साफ संदेश दिया है कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई। जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली 1-5 की हार के बाद भी टीम के पास कांस्य पदक जीतने का सुनहरा अवसर है, जिसे गंवाने की गलती नहीं करनी चाहिए। भारत अब 10 दिसम्बर को कांस्य पदक मैच में अर्जेंटीना से भिड़ेगा, जबकि फाइनल में जर्मनी और स्पेन आमने-सामने होंगे।
सेमीफाइनल में हार के बाद श्रीजेश ने कहा, 'यह दिन खराब नहीं था लेकिन टीम अच्छा नहीं खेल सकी। हमारी जो अपेक्षाएं थीं, हम उस स्तर पर नहीं खेले। इस स्तर पर आसान मौके देना गलती होती है।' उन्होंने बताया कि टीम को मौके मिले लेकिन उन्हें वह भुना नहीं सकी। भारत को मैच में केवल एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर देर से गोल हुआ। उन्होंने कहा, 'कई बार विपक्षी टीम अच्छा खेलती है तो आप बेसिक चीजें भूल जाते हैं।'
क्या मौजूदा चैंपियन जर्मनी के सामने दबाव था? इस पर श्रीजेश बोले, 'कोई मानसिक कारण नहीं था लेकिन माहौल की वजह से दबाव बन जाता है। इतने बड़े टूर्नामेंट में दबाव रहता है, और इन खिलाड़ियों के पास अभी उतना अनुभव नहीं है।' उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में मानसिक मजबूती की जरूरत होती है।
श्रीजेश ने माना कि जर्मनी ने भारतीय गलतियों को भुनाया और मैच पर नियंत्रण बनाए रखा। उन्होंने कहा, 'हमें खेल पर नियंत्रण रखना चाहिए था, लेकिन हम नाकाम रहे। जर्मनी ने वन-टच यूरोपीय हॉकी खेली, जिसमें हमें सीखना है।' श्रीजेश ने अब खिलाड़ियों को पिछली हार भूलकर कांस्य पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा, 'अभी भी हमारे पास पदक जीतने का मौका है। यह जरूरी है कि खिलाड़ी इस हार को भुलाकर अगले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ दें।' उन्होंने कहा कि बड़े मैचों में मौकों को भुनाना भारत को सीखना होगा। कोच के अनुसार इस टीम में कई खिलाड़ी हैं जो जल्द ही सीनियर टीम में दिख सकते हैं। उन्होंने कहा, 'इस टीम में छह-सात खिलाड़ी सीनियर टीम में जाने के हकदार हैं। विश्व कप और हॉकी इंडिया लीग के बाद वे कोर ग्रुप में होंगे।'
