आईपीएल नीलामी में भारत के बाद इंग्लैंड के सबसे ज्यादा खिलाड़ी
शॉर्टलिस्ट किए गए कुल 350 खिलाड़ियों में 240 भारतीय खिलाड़ी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार ऑक्शन 16 दिसम्बर को अबूधाबी में भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से (स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे- यूएई समय) से शुरू होगा। कुल 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। शॉर्टलिस्ट किए गए कुल 350 खिलाड़ियों में से 240 भारतीय खिलाड़ी और 110 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें 224 अनकैप्ड भारतीय और 14 अनकैप्ड विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं, जो बताता है कि इस बार ऑक्शन में नए टैलेंट की भरमार होगी।
आईपीएल 2026 नीलामी: देशवार खिलाड़ी सूची- भारत 240, इंग्लैंड 21, ऑस्ट्रेलिया 19, न्यूजीलैंड 16, दक्षिण अफ्रीका 15, श्रीलंका 12, अफगानिस्तान 10, वेस्टइंडीज 9, बांग्लादेश 7, आयरलैंड 1. कुल 21 इंग्लैंड के खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं, जिनमें विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ, तेज गेंदबाज गस एटकिंसन, लियाम लिविंगस्टोन और टेस्ट ओपनर बेन डकेट जैसे नाम शामिल हैं। इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाले खिलाड़ियों में माने जा रहे कैमरन ग्रीन, ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े नाम हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के अन्य 18 खिलाड़ियों में जोस इंग्लिस, मैथ्यू शॉर्ट, कूपर कोनोली और ब्यू वेबस्टर प्रमुख नाम हैं।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर 15 खिलाड़ियों की सूची में हैं। इनके अलावा तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्जी और ऑलराउंडर वियान मुल्डर भी शामिल हैं। वेस्टइंडीज की ओर से नीलामी में मौजूद नौ खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ और शमार जोसेफ, साथ ही अकीम ऑगस्टे, शाई होप और रोस्टन चेज शामिल हैं।
श्रीलंका से कुल 12 खिलाड़ी इस नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें स्पिनर वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालगे, महीश तीक्षणा और त्रावीन मैथ्यूज शामिल हैं। इनके साथ बल्लेबाज पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कुसल परेरा भी सूची में हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र, जिन्हें सीएसके ने रिलीज किया था, 16 कीवी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और नवीन-उल-हक सहित कुल 10 खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे। बांग्लादेश के भी सात खिलाड़ी इस लिस्ट में हैं। एसोसिएट देशों में आयरलैंड का एक खिलाड़ी नीलामी में होगा।
अब आपको भारत के 240 खिलाड़ियों की लिस्ट दिखा रहे हैं। ऑक्शन की शुरुआत कैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी से होगी। इनमें पहले बल्लेबाज, फिर ऑल-राउंडर, फिर विकेटकीपर-बल्लेबाज, फिर तेज गेंदबाज और आखिर में स्पिनर आएंगे। इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों की बारी आएगी। 70वें नंबर के खिलाड़ी के बाद एक्सलरेटेड नीलामी शुरू होगी।
