मां शारदे की पूजा-अर्चना कर मांगा विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद

आर.के. ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों में श्रद्धाभाव से मनी वसंत पंचमी

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती

मथुरा। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों राजीव इंटरनेशनल स्कूल, के.डी. मेडिकल कॉलेज, के.डी. डेंटल कॉलेज, जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस आदि में शुक्रवार को शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने श्रद्धाभाव से मां शारदे की पूजा-अर्चना कर विद्या और बुद्धि का आशीर्वाद मांगा। वसंत पंचमी पर विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना आचार्य करपात्री महाराज और आचार्य विकास मिश्रा ने मंत्रोच्चार के बीच कराई।

के.डी. मेडिकल कॉलेज में आचार्य करपात्री महाराज तथा आचार्य विकास मिश्रा ने मंत्रोच्चार के बीच मां सरस्वती की पूजा-अर्चना सम्पन्न कराई। पूजा-अर्चना केडी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनेष लाहौरी, कुलसचिव डॉ. विकास कुमार अग्रवाल, एचआर मैनेजर मनोज गोस्वामी आदि ने छात्र-छात्राओं के साथ की। इस अवसर पर कुलपति डॉ. मनेष लाहौरी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि हम सरस्वती की स्तुति करके अपने जीवन में सकारात्मकता का संचार कर सकते हैं। हम जीवन भर कुछ न कुछ सीखकर ज्ञान अर्जित करते रहते हैं इसलिए वसंत पंचमी का महत्व केवल छात्र-छात्राओं के लिए ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति के लिए है।

कुलपति डॉ. लाहौरी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर 129वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सुभाष चंद्र बोस के कृतित्व और व्यक्तित्व की जानकारी दी और कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्वतंत्रता के आह्वान ने लाखों भारतीयों में साहस, आत्मविश्वास, एकता और राष्ट्रवाद की भावना को जगाया था।

राजीव इंटरनेशनल स्कूल में पूजा-अर्चना प्राचार्या प्रिया मदान, शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं ने की। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वीणावादिनी का सस्वर पाठ कर विद्या और बुद्धि का आशीष मांगा। प्राचार्या प्रिया मदान ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सरस्वती की पूजा-अर्चना सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि प्रतिदिन करनी चाहिए क्योंकि मां सरस्वती का वाहन हंस हमें लाइफ मैनेजमेंट के गुर सिखाता है। करपात्री महाराज ने वंसत पंचमी का महात्म्य बताते हुए कहा कि वसंत पंचमी का सीधा संबंध माता सरस्वती से है। पौराणिक कथा के अनुसार सृष्टि की रचना के समय भगवान ब्रह्मा ने मनुष्यों की सृष्टि की लेकिन उन्हें यह देखकर निराशा हुई कि सृष्टि में जीवन तो है परंतु वह नीरस और मौन है।

आर. के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा के.डी. मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए लगन और मेहनत से विद्यार्जन करने का आह्वान किया। अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि मां सरस्वती की पूजा मात्र से विद्या की प्राप्ति नहीं की जा सकती इसके लिए छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यदि आपका मन शांत और पवित्र नहीं होगा तो मां सरस्वती की कृपा प्राप्त नहीं होगी, न ही पढ़ाई में सफलता मिलेगी। चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि वसंत पंचमी ऋतु परिवर्तन का सूचक है। वसंत का सीधा सा अर्थ है सौन्दर्य, शब्द का सौन्दर्य, वाणी का सौंदर्य, प्रकृति का सौंदर्य तथा प्रवृत्ति का सौंदर्य।

जीएल बजाज की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को हंस के समान विवेकशील होना चाहिए, जिसमें विवेक होगा वही अच्छा-बुरा समझ सकता है। उन्होंने कहा कि मां शारदे का स्वरूप श्वेत वर्ण होता है तथा उनका वाहन भी सफेद हंस ही है। सफेद रंग शांति और पवित्रता का प्रतीक है। सफेद रंग शिक्षा देता है कि अच्छी विद्या और संस्कार के लिए आपका मन शांत और पवित्र हो। इस अवसर पर प्राध्यापकों ने भी मां सरस्वती और वसंतोत्सव पर प्रकाश डाला।

चित्र कैप्शनः राजीव इंटरनेशनल स्कूल और के.डी. मेडिकल कॉलेज में वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा करते छात्र-छात्राएं।

 

 

 

 

रिलेटेड पोस्ट्स