क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ लियोनल मेस्सी ने छठी बार जीता 'बैलोन डि ओर' अवॉर्ड
महिलाओं में मेगन रेपिनो ने उठाई ट्रॉफी दुनिया के मौजूदा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में शुमार लियोनल मेस्सी ने चार साल बाद एक बार फिर फुटबॉल जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड 'बैलोन डि ओर' अपने नाम कर लिया है। वहीं महिला फुटबॉल की बात करें तो इस बार ये अवॉर्ड इंग्लैंड की मेगन रैपिनो के खाते में गया। मेस्सी ने रिकॉर्ड छठी बार 'बैलोन डि ओर' ट्रॉफी अपने नाम की है। अर्जेंटीना का ये फुटबॉलर बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के लिए खेलता है। मेस्सी ने पुर्त.......
