कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार शतक, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली पराजय

रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई, धोनी को भी पीछे छोड़ा; शिवम दुबे ने भी रचा कीर्तिमान
खेलपथ संवाद
चेन्नई।
आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से हुआ। इस मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला शतक जड़ा और उनकी पारी की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 210 रन बना दिए। ऋतुराज ने 108 रन की नाबाद पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और तीन छक्के लगाए। उनका अच्छा साथ शिवम दुबे ने दिया जिन्होंने अपनी तेजतर्रार 66 रन की पारी में 27 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के जड़े। 
ऋतुराज और दुबे ने चौथे विकेट के लिए 46 गेंदों में 104 रन की साझेदारी की। टीम के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी एक गेंद खेलकर चार रन पर नाबाद रहे। लखनऊ के लिए मैट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर को एक-एक विकेट मिला। गायकवाड़ ने क्रुणाल की गेंद पर एक रन लेकर 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल में बतौर ओपनर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज का 17वां 50+ का स्कोर रहा। वह इस टीम के लिए सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने के मामले में शीर्ष पर आ गए हैं। उन्होंने फाफ डुप्लेसिस को पीछे छोड़ दिया। डुप्लेसिस ने 16 बार ऐसा किया था। यह आईपीएल में बतौर ओपनर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज का 17वां 50+ का स्कोर रहा। वह इस टीम के लिए सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने के मामले में शीर्ष पर आ गए हैं। उन्होंने फाफ डुप्लेसिस को पीछे छोड़ दिया। डुप्लेसिस ने 16 बार ऐसा किया था। ऋतुराज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर ओपनर 2000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने। वहीं, आईपीएल में बतौर ओपनर 2000 रन पूरे करने वाले 21वें खिलाड़ी बने।
जडेजा और गायकवाड़ ने संभलकर खेलते हुए टीम के 10 ओवर में दो विकेट पर 85 रन पूरे कर दिए। टीम के 100 रन भी 12वें ओवर में पूरे हुए। इस बीच, जडेजा रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और इसका फायदा उठाते हुए जडेजा लंबे शॉट के प्रयास में मोहसिन की गेंद पर विकेटकीपर राहुल को कैच दे बैठे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 52 रन की साझेदारी निभाई। 15 ओवर तक चेन्नई ने तीन विकेट खोकर 135 रन बनाए थे।
ऋतुराज ने 18वें ओवर में यश की गेंद पर चौके के साथ 56 गेंदों में शतक जड़ा। उन्होंने इस ओवर में एक छक्का, दो चौके लगाए। इस ओवर में चेन्नई 18 रन बटोरने में सफल रहा। आईपीएल में उनका दूसरा शतक रहा। ऋतुराज ने दोनों शतक चेन्नई के लिए ही लगाई हैं। वह इस टीम के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मुरली विजय और शेन वॉटसन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए। विजय और वॉटसन ने भी चेन्नई के लिए दो-दो शतक लगाए थे।
ऋतुराज ने 60 गेंद में 12 चौके और तीन छक्के की मदद से 108 रन की नाबाद पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा। यह सीएसके की ओर से पांचवां सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर रहा। इस मामले में शीर्ष पर मुरली विजय हैं। उन्होंने 2010 में राजस्थान के खिलाफ 127 रन की पारी खेली थी। दूसरे नंबर पर 117 रन के साथ वॉटसन और तीसरे स्थान पर 116 रन के साथ माइकल हसी हैं। चौथी स्थान पर 113 रन के साथ फिर से विजय हैं।
ऋतुराज ने अब तक सिर्फ आठ मैचों में चेन्नई की कमान संभाली है, लेकिन कम समय में ही उन्होंने लंबे समय तक सीएसके की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। ऋतुराज आईपीएल में किसी सीएसके कप्तान द्वारा सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम को पांच बार आईपीएल दिलाने वाले धोनी के नाम था। 
दूसरी तरफ शिवम ने भी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 16वां ओवर करने आए यश को निशाना बनाते हुए छक्कों की हैट्रिक लगा दी। उन्होंने रन गति को तेज किया और चेन्नई ने इस ओवर में 19 रन बटोरे। शिवम ने कप्तान ऋतुराज का अच्छा साथ निभाया और शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में खेले। उन्होंने 19वें ओवर की मोहसिन की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर 22 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए। यह आईपीएल में उनका नौवां अर्धशतक रहा। पारी का अंतिम ओवर करने आए स्टोइनिस की पहली गेंद पर ही शिवम ने लेग साइड पर लंबा छक्का लगा दिया। फिर वह चौथी गेंद पर रन आउट हो गए।
इसके बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए और उन्हें एक ही गेंद खेलने को मिली जिस पर उन्होंने चौका लगा दिया। टीम ने आखिरी 18 गेंदाें पर 48 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। इस तरह चेन्नई ने 210 रन बनाए। सीएसके ने टी20 क्रिकेट में 34वीं बार 200+ का स्कोर बनाया। वह पुरुषों के टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। चेन्नई ने इस मामले में काउंटी टीम सोमरसेट की बराबरी की। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 31 बार 200+ का स्कोर बना चुकी है। उन्होंने दूसरे नंबर पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पांच बार ज्यादा ऐसा किया है। बेंगलुरु ने 26 बार ऐसा किया है।
शिवम और ऋतुराज के बीच चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 104 रन की साझेदारी हुई। यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चौथे या इससे नीचे के विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस लिस्ट में शीर्ष पर धोनी और बद्रीनाथ हैं। इन दोनों ने 2010 में कोलकाता के खिलाफ 109 रन की साझेदारी की थी। वहीं, दूसरे नंबर पर धोनी और डेविड हसी की जोड़ी है। इन दोनों ने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 108 रन की साझेदारी की थी।

रिलेटेड पोस्ट्स