पीहू सिंह ने स्केटिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता में किया कमाल
खेलपथ संवाद
कानपुर।
प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती, इस बात को सिद्ध किया होनहार पीहू सिंह ने। साउथ सिटी पब्लिक स्कूल के होनहार पीहू सिंह ने इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता हासिल कर अपने माता-पिता तथा स्कूल को गौरवान्वित किया। 
गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में 19 मई को हुई इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता में साउथ सिटी पब्लिक स्कूल के पीहू सिंह ने 9 से 11  आयु समूह में गोल्ड मेडल जीतकर साउथ सिटी पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्या कविता पांडेय ने पीहू को शाबासी देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कोच हिमांशु वाजपेई और अनुपम कटिहार ने भी पीहू को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिलेटेड पोस्ट्स