कानपुर के जांबाज खिलाड़ी बागपत में कमाल दिखाने को तैयार

राज्यस्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए कानपुर टीम चयनित

खेलपथ संवाद

कानपुर। बागपत में होने वाली 24वीं राज्यस्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में कानपुर के जांबाज खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं। प्रतियोगिता के लिए कानपुर टीम का चयन मंगलवार को डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एज्यूकेशन सेंटर में किया गया। चयन ट्रायल में लगभग 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में होने वाली 24वीं राज्यस्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को कानपुर टीम का चयन किया गया। कानपुर जिला नेटबॉल संघ के सचिव अखिलेश त्रिपाठी, शारीरिक शिक्षक मनीषा शुक्ला तथा अन्य खेल विशेषज्ञों ने चयन ट्रायल में हिस्सा लेने आए लगभग 30 खिलाड़ियों का कौशल देखने के बाद टीम को अंतिम रूप दिया।

सचिव अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि 24वीं राज्यस्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता बागपत में होने जा रही है। इस प्रतियोगिता के लिए कानपुर टीम का चयन कर लिया गया है। टीम में ऋषभ सिंह, सार्थक, सक्षम, शिविर, नैमिष  त्रिपाठी, कार्तिक, वैभव, शिवम, अस्तित्व, देवांश, अर्णव वाजपेई, प्रखर आदि का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी 30  मई को बागपत के लिए रवाना होंगे। कानपुर जिला नेटबॉल संघ के सचिव अखिलेश त्रिपाठी, स्पोर्ट्स टीचर मनीषा शुक्ला तथा अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि कानपुर के खिलाड़ी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार हैं।  

रिलेटेड पोस्ट्स