पीवी सिंधू ने शीर्ष वरीय हान को किया पराजित

मलयेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट 
खेलपथ संवाद
क्वालालंपुर।
विश्व नम्बर 15 पूर्व विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू ने शीर्ष वरीय चीन की हान यू को हराकर न सिर्फ उनसे पिछली हार का बदला लिया बल्कि मलयेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता सिंधू ने 55 मिनट के संघर्ष में हान को 21-13, 14-21, 21-12 से पराजित किया। 
एक अन्य भारतीय अश्मिता चालिहा का अब तक का शानदार सफर क्वार्टर फाइनल में समाप्त हो गया। उन्हें एक अन्य चीनी शटलर छठी वरीय झांग यी मान के हाथों 10-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। साल 2022 में सिंगापुर ओपन के रूप में अंतिम बीडब्ल्यूएफ टूर का खिताब जीतने वाली सिंधू को पिछले मुकाबले में हान के हाथों इस वर्ष निंगबो में हुई एशियाई चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ उनका हान के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 6-1 हो गया है। सिंधू सेमीफाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से भिड़ेंगी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमावर्दनी को 21-12, 21-23, 21-16 से हराया।
पिछले साल अक्टूबर में लगी घुटने की चोट से उबरने के बाद वापसी करते हुए हैदराबाद की 28 साल की सिंधू शीर्ष फॉर्म हासिल करने में नाकाम रही हैं। पांचवीं वरीय सिंधू ने हान के खिलाफ अच्छी शुरुआत करते हुए गेम के ब्रेक में 11-5 की बढ़त बनाई, लेकिन हान ने स्कोर 13-16 कर दिया। यहां सिंधू ने लगातार पांच अंक झटकते हुए पहला गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में हान ने वापसी की और 5-0, 15-2 की बढ़त बनाई। सिंधू ने बाद में संघर्ष किया, लेकिन हान यह गेम जीतने में सफल रहीं। तीसरे गेम में सिंधू ने हान को शुरू से ही मौका नहीं दिया और 11-3 की बढ़त बना ली। उन्होंने बढ़त को बनाकर रखा और गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स