सुशील कुमार 9 दिन की न्यायिक हिरासत में

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने छत्रसाल स्टेडियम में एक युवा पहलवान की कथित हत्या के मामले में ओलम्पिक पदक विजेता कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार को बुधवार को 9 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सुशील से तीन दिन और हिरासत में पूछताछ की दिल्ली पुलिस की अर्जी को अदालत ने खारिज कर दिया। 
सुशील कुमार को चार दिन की पुलिस की हिरासत समाप्त होने पर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रश्मि गुप्ता के सामने पेश किया गया था। सुशील कुमार पर हत्या, गैर-इरादतन हत्या और अपहरण के आरोप हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान सुशील को 23 मई को गिरफ्तार किया गया था।

रिलेटेड पोस्ट्स