रोमांचक मुकाबले में सोनल पटेल हारीं

चीन की खिलाड़ी ली कियान ने दी मात
टोक्यो।
टोक्यो पैरालम्पिक में भारत की सोनल पटेल को टेबल टेनिस स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें महिला सिंगल्स क्लास-3 ग्रुप डी के मुकाबले में चीन की खिलाड़ी ली कियान 3-2 से हराया। इस तरह भारत की टोक्यो पैरालम्पिक में पहले दिन निराशाजनक शुरुआत हुई। अब सोनल ग्रुप का अगला मुकाबला 26 अगस्त को खेलेंगी। 
इस मुकाबले में सोनल ने शानदार शुरुआत की और पहला गेम 11-9 से छह मिनट में जीत लिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त और रियो पैरालम्पिक में रजत पदक विजेता ली कियान को चौंकाया और एक बार वह जीत के करीब भी आ गईं। लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करते हुए सोनल को 11-9, 3-11, 17-15, 7-11, 4-11 से मात दी।
तीसरे गेम के दौरान दोनों खिलाड़ियों अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खेली। सोनल में इस रोमांचक गेम को 17-15 से जीतकर चीनी खिलाड़ी कियान पर 2-1 की बढ़त बना ली। तीसरे में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन भारतीय खिलाड़ी भारी पड़ी। 
इसके बाद, चीनी टेबल टेनिस खिलाड़ी कियान ने खुद को फिर से एकजुट करते हुए अगले दो गेम 11-7, 11-4 से मैच जीतकर सोनल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनल अब 26 अगस्त को दक्षिण कोरिया की मि ग्यू ली के खिलाफ खेलेंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स